1.कुछ नशा तिरंगे की आन का है,कुछ नशा मातृभूमि की शान का है।हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है||

2.ना पूछो ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं

3.आओ झुक के सलाम करें उनको,जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,खुशनसीब होता है वो खून,जो देश के काम आता है.Happy 26 January!

4.दाग गुलामी का धोया है जान लूटा कर डीप जलाए है कितने दीप भुझा कर मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे, देश के लिए एक-दो तारीख नही, भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे!!
गणतंत्र दिवस की बधाई!

5.क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,ना देगी दुप्पटा कफ़न के लिए,मरना है तो मारो वतन के लिए,तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए,Jai Hind Happy Republic day.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *