1.ये लम्हा कुछ खास है,बहन के हाथ में भाई का हाथ है,तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।हैप्पी रक्षाबंधन
2.अपनी दुओं में जो, उसका ज़िकर करता है,वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है
3.किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा.
4.बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होताअक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता..हैप्पी रक्षाबंधन
5.याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना,वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,अब क्या करे बहना यही जिंदगी का तराना..रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं